Rohit Sharma On Yuzvendra Chahal: एशिया कप टीम में युजवेन्द्र चहल को जगह नहीं मिली. लेकिन क्या वह आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने. दरअसल, एशिया कप के लिए टीम चयन के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि किसी के लिए वर्ल्ड कप खेलने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. युजवेन्द्र चहल ने काफी क्रिकेट खेले हैं. अगर हमें ऐसा लगेगा कि आगामी वर्ल्ड कप में हमारी टीम को युजवेन्द्र चहल की जरूरत है तो फिर हम उन्हें टीम का हिस्सा बनाने की कोशिश करेंगे.
रोहित शर्मा ने युजवेन्द्र चहल के लिए क्या कहा?
रोहित शर्मा ने कहा कि युजवेन्द्र चहल के अलावा रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. इन खिलाड़ियों को हालात के मुताबिक वर्ल्ड कप टीम के लिए बुलाया जा सकता है. फिलहाल, सभी खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खुले हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि हमने टीम चयन से पहले ऑफ स्पिनर और लेग स्पिनर की भूमिका पर काफी विचार किया. जिसके बाद हमने आखिरी फैसला लिया.
टीम सिलेक्शन में अक्षर पटेल को क्यों तवज्जों मिली?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप टीम सिलेक्शन के बाद कहा कि नंबर-8 और नंबर-9 पर ऐसे खिलाड़ी चाहिए, जो गेंदबाजी के अलावा जरूरत पड़ने पर ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर लें. इस वजह से हमने अक्षर पटेल को तवज्जो दिया. रोहित शर्मा कहते हैं कि इस साल अक्षर पटेल ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में शानदार काम किया है. अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर हमारे लिए बढ़िया विकल्प हैं. खासकर, लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अक्षर पटेल का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा है.
ये भी पढ़ें-
एशिया कप से पहले बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई कप्तान नहीं बनना चाहेगा हिस्सा