T20 World Cup 2024, Rohit Sharma: रोहित शर्मा को लेकर इन दिनों एक चर्चा ज़ोरों पर है कि क्या उन्हें इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिलेगी या नहीं. भारतीय कप्तान ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2022 में खेला था, जो टी20 वर्ल्ड कप का था. ऐसे में रोहित का टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सवाल और दमदार हो जाता है. लेकिन पिछले पांच सालों में रोहित शर्मा के टी20 आंकड़ें देख आप भी ये कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि रोहित को वर्ल्ड कप में जगह न ही दी जाए, तो बेहतर है.
रोहित शर्मा दुनिया के उन बल्लेबाज़ों में शुमार होते हैं, जो अपनी हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. जिस तरह रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का फॉर्म दिखाया था, वैसे ही वो 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल कर सकते हैं. लेकिन पिछले पांच सालों में रोहित शर्मा के टी20 आंकड़े बेहद ही खराब हैं, जो वाकई चिंता बढ़ाने वाली बात है.
बीते पांच सालों में किसी भी बल्लेबाज़ ने इतने खराब औसत और स्ट्राइक रेट से रन नहीं बनाए होंगे, जितने रोहित शर्मा ने बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में रोहित के पिछले पांच सालों का लेखा-जोखा देखा जाए तो उन्होंने 128 पारियों में 26.88 की औसत और 133.62 के स्ट्राइक रेट से 3334 रन बनाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर, 2022 में खेल था, जो इंग्लैंड के खिलाफ 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का टूर्नामेंट था. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं.
अब तक ऐसा रहा टी20 इंटरनेशनल करियर
रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 148 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 140 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 118 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: भारत की पारी लड़खड़ाई, 11 गेंद में बिना रन के 6 विकेट गिरे, 7 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए