Rohit Sharma: 'थैंक्यू...' मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा की पोस्ट वायरल, जानें क्या बोले भारतीय कप्तान
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह पोस्ट मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद सामने आया, जिसमें उन्होंने 'थैंक्यू' बोला.
Rohit Sharma Post After Loss In MCG: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेल रही टीम इंडिया को मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा पर तेजी से सवाल खड़े होने लगे थे. लगातार रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट में विफलता देखने को मिल रही है. अब मेलबर्न में हार के बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसने सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने अपनी पोस्ट में सभी को शुक्रिया बोला.
दरअसल भारतीय कप्तान ने 2024 को थैंक्यू बोला. रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें 2024 के तमाम शानदार पल साझा किए, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना भी शामिल रहा. वीडियो के कैप्शन में रोहित शर्मा ने लिखा, "सभी उतार-चढ़ाव और बीच में सब कुछ के लिए, 2024 का शुक्रिया."
View this post on Instagram
मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा पर उठे सवाल
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मुकाबले में भारतीय कप्तान एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप दिखाई दिए थे. दोनों पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 03 और 09 रन निकले थे. इस हार के बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए थे. तमाम पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने रोहित को कप्तानी से हटाने की बात कही थी.
गौर करने वाल बात यह है कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे. रोहित की गैरमौजूदगी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीता था. इसके बाद रोहित शर्मा की टीम में बतौर कप्तान वापसी हुई और अगले तीन मैचों में से 2 में हार झेलनी पड़ी और बाकी 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी खराब साबित हुई. अब सीरीज का आखिरी टेस्ट 03 जनवरी, शुक्रवार से सिडनी में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...