Highlights Of Rohit Sharma PC: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है. दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की रणनीति क्या होगी? बहरहाल, हम नजर डालेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा की 5 बड़ी बातों पर...


बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज पर रोहित शर्मा ने क्या कहा?


रोहित शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश सीरीज हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए प्रैक्टिस नहीं है. आप जितनी बार अपने देश के लिए खेलते हो, उतनी बार काफी कुछ दांव पर लगा होता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर हर मैच बेहद अहम है.


टीम इंडिया के कप्तान ने मिडिल ऑर्डर पर क्या कहा?


रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर पर कहा कि कुछ चीजें आसान होती हैं. जब हम प्लेइंग इलेवन चुनते हैं तो पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन को देखते हैं, हम देखते हैं कि कौन ज्यादा योगदान दे सकता है? हम बेहतर से बेहतर विकल्प को चुनने की कोशिश करते हैं.


जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर क्या कहा?


रोहित शर्मा ने कहा कि हम गेंदबाजों को रोटेड करते रहेंगे, यह बात हमारे जेहन में है. आप चाहते हैं कि आपका बेस्ट प्लेयर आपके लिए हमेशा उपलब्ध हो, लेकिन यह हमेशा नहीं होता है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम फिजियो से बात करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि दोनों को कब आराम देना चाहिए?


जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के वर्कलोड को कैसे करेंगे मैनेज?


रोहित शर्मा ने कहा कि हम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के वर्कलोड को आराम देकर मैनेज करेंगे. इसके लिए हम फिजियो से बात करेंगे. साथ ही दिलीप ट्रॉफी से कई बेहतरीन खिलाड़ी आ रहे हैं.


केएल राहुल पर क्या है कप्तान की राय?


केएल राहुल के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि सबके करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. जब मैं कप्तान बना तो केएल राहुल को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहता था. हमने साफ तौर पर संकेत दिया कि हम उनसे क्या चाहते हैं? हालांकि, इसके बाद उन्होंने कई बार अच्छी पारियां खेली. साउथ अफ्रीका में शतक बनाया. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ तकरीबन 80 रनों की पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


Watch: क्या आपने स्टारडम का ऐसा नशा देखा है? हेलमेट पटका, बल्ला फेंका', ड्रामा देख माथा पकड़ लेंगे आप


WTC Points Table: भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का हाल? जानें लेटेस्ट अपडेट