Rohit Sharma On Ishan Kishan: वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जब पारी घोषित की, उस वक्त अपना पहला टेस्ट खेल रहे ईशान किशन के साथ रवीन्द्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे. ईशान किशन ने अपनी पारी के 20वें बॉल पर पहला रन लिया. इसके बाद भारतीय कप्तान ने पारी घोषित कर दी. लेकिन रोहित शर्मा ने ईशान किशन के 1 रन बनाने का इंतजार क्यों किया? अब इस पर रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने पर क्या कहा?


रोहित शर्मा ने कहा कि चूंकि ईशान किशन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे. मैं बस यहीं चाहता था कि ईशान किशन अपना पहला टेस्ट रन लें, इसके बाद पारी घोषित कर दूंगा. दरअसल, जब ईशान किशन ने अपना पहला रन बनाया, तो रोहित शर्मा ने भारतीय पारी घोषित करने का एलान कर दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका टेस्ट में ईशान किशन के अलावा यशस्वी जयसवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया.


टेस्ट डेब्यू में यशस्वी जयसवाल का शानदार शतक


यशस्वी जयसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक बनाया. इस खिलाड़ी ने 387 गेंदों पर 171 रनों की पारी खेली. यशस्वी जयसवाल को बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 130 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत ने डोमिनिका टेस्ट पारी और 141 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया. भारत के लिए रवि अश्विन ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. जबकि पहली पारी में रवि अश्विन ने 5 विकेट लिए ते. इस तरह डोमनिका टेस्ट में रवि अश्विन ने दोनों पारी मिलाकर कुल 12 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहिरस्त में शामिल हुए रवि अश्विन, जानें टॉप पर कौन?


WTC Points Table: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची, जानें बाकी टीमें कहां है?