Watch: सुपर-8 के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? सुनिए कप्तान रोहित शर्मा की जुबानी
IND vs AFG: रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे खिलाड़ी जोश से भरे हैं, साथ ही टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज का आगाज बेहतरीन अंदाज में करना चाहते हैं. सब अपना 100 फीसदी देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
Rohit Sharma Reaction: भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. इससे पहले लीग स्टेज मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा. बहरहाल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर-8 राउंड के लिए टीम की तैयारियों पर अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे खिलाड़ी जोश से भरे हैं, साथ ही टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज का आगाज बेहतरीन अंदाज में करना चाहते हैं. सब अपना 100 फीसदी देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, कोई कर कसर नहीं छोड़ना चाहता, अपने स्किल्स को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगे कहते हैं कि जिस तरह का शेड्यूल है, थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन हम सब लोग इस हालात का सामना करते रहे हैं. लिहाजा, हम कोई बहाना नहीं बना सकते. हम ज्यादा से ज्यादा अपने स्किल्स पर फोकस करना चाहते हैं, हम सेशन हमारे लिए अहम है, ताकि बेहतर से बेहतर खेल का नजारा मैदान पर पेश किया जा सके. हम इस मैदान पर काफी मैच खेल चुके हैं, तो हमारे खिलाड़ी यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ है.
Into the Super 8s ✅
— BCCI (@BCCI) June 18, 2024
Captain Rohit Sharma speaks ahead of the Super 8s as #TeamIndia prepare for the next stage in the nets 🙌 - By @RajalArora
WATCH 🎥🔽 #T20WorldCup | @ImRo45 https://t.co/EF903a1BRp
हम पूरी कोशिश करेंगे कि परिणाम हमारे पक्ष में आए, सबकी नजरें आगामी मैचों पर है, साथ ही हम सब लोग अगले राउंड के लिए बेहद उत्साहित हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने सुपर-8 राउंड का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. भारत और अफगानिस्तान की टीमें 20 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें 22 जून को भिड़ेंगी. जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 जून को उतरेंगी. बहरहाल, टीम इंडिया अपने लीग स्टेज प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2024: लीग स्टेज में भारत समेत इन टीमों का रहा दबदबा, बिना कोई मैच हारे सुपर-8 में पहुंची