IND vs SA 2022: क्या रोहित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया? जानें सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की हकीकत
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में भारतीय कप्तान पुलिस अधिकारी के साथ दिख रहे हैं.
Rohit Sharma Viral Photo: भारत ने दूसरे T20 मैच में साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. हालांकि, इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, रोहित शर्मा की इस फोटो में पुलिस अधिकारी के साथ नजर आ रहे हैं. जिसके बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, कई फैंस दावा कर रहे हैं कि रोहित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
रोहित शर्मा को पुलिस ने अरेस्ट किया?
दरअसल, इन दिनों रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेले के लिए गुवाहाटी पहुंचे थे, लेकिन इस वायरल फोटो पर लोग खूब मजे ले रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि अगर रोहित शर्मा अगर इसी तरह स्लो खेलते रहें तो उन्हें आप अरेस्ट कर लेना. हालांकि, आपको बताते चलें कि इस फोटो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ असम के पुलिस उपायुक्त पोनजीत दोवराह हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान के साथ फोटो खिंचवाने के बाद ट्विटर पर इस फोटो को शेयर किया था. साथ ही उन्होंने इस फोटो कैप्शन में लिखा है कि शुभकामनाएं एक और सेंचुरी तो बनती है.
Best of luck. Ek century ban ta hein. @ImRo45 pic.twitter.com/SDsZMF1fY0
— Ponjit Dowarah (@ponjitdowarah) October 1, 2022
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का फोटो वायरल
वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों को लगा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गिरफ्तार हो गए हैं. फिर क्या था... लोग अलग- अलग पोस्ट और कमेंट करने लगे. साथ ही फैंस का कहना था कि रोहित शर्मा इस फोटो में मुस्कुरा क्यों नहीं रहे हैं. कई लोगों ने दावा किया कि रोहित शर्मा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जिसके बाद लोग इस फोटो को खूब शेयर करने लगे. गौरतलब है कि गुवाहाटी टी20 मैच में भारतीय कप्तान ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की थी. जबकि रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 43 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें-