Rohit Sharma In Gym Asia Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों कोई मैच नहीं खेल रहे हैं. कप्तान 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप की तैयारियों में जुटे हैं. रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट से पहले जिम में जमकर पसीना बहाया. भारतीय कप्तान ने एशिया कप के लिए ज़ोरदार तैयारी शुरू कर दी. पिछले एशिया कप में भारत को सुपर-4 के चरण से बाहर होना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम इंडिया एशिया कप का एक और खिताब जीतना चाहेगी.
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए जिम करने का वीडियो साझा किया. इस वीडियो में रोहित शर्मा जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए. वीडियो में रोहित शर्मा को तरह-तरह की एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने जिम में फैंस के सात तस्वीरें भी क्लिक करवाईं.
रोहित शर्मा के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. कुछ घंटों पहले ही शेयर किए वीडियो में को पांच लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा फैंस ने वीडियो में तरह से कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने रोहित शर्मा को महान कप्तान बताया. इसके अलावा एक दूसरे यूज़र ने रोहित शर्मा को मौजूदा जनरेशन का बेस्ट ओपनर बताया. वहीं एक यूज़र ने लिखा, “एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतो कप्तान.” इसी तरह से फैंस ने रोहित शर्मा की पोस्ट पर रिएक्शन दिए.
2 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
बता दें कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच के ज़रिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कई स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी करेंगे. टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज़ दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज़ खेल रही है. टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है.
ये भी पढ़ें....