(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज की 5 पारियों में 100 रन नहीं बना सके रोहित शर्मा, हैरान करने वाले हैं आंकड़े
Rohit Sharma: तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. भारतीय कप्तान को मैट हेनरी ने आउट किया. अब तक इस सीरीज के 5 पारियों में रोहित शर्मा महज 80 रन बना सके हैं.
Rohit Sharma In IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. अब तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. भारतीय कप्तान को मैट हेनरी ने आउट किया. आंकड़े बताते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. इस सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा महज 2 रन बना सके. जबकि दूसरी पारी में 52 रन बनाए. इस तरह बैंगलुरु टेस्ट में रोहित शर्मा के बैट से 54 रन निकले.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जूझते रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे में खेला गया. पुणे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा बिना खाता खोले चलते बने. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय कप्तान ने 8 रन बनाए. इस तरह पुणे टेस्ट में रोहित शर्मा के बैट से दोनों पारियों में महज 8 रन निकले. वहीं, अब भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए. अब तक इस सीरीज के 5 पारियों में रोहित शर्मा 80 रन बना सके हैं. वहीं, रोहित शर्मा के खराब फॉर्म का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा है. कीवी टीम ने पहले दोनों टेस्ट में भारत को हराया. इस तरह भारतीय टीम तकरीबन 12 सालों बाद अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी है.
ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
वहीं, रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक 64 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इन मैचों में रोहित शर्मा ने 42.60 की एवरेज से 4260 रन बनाए हैं. जिसमें 12 शतक के अलावा 18 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा दोहरा शतक बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 212 रन है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: इस बार की नीलामी क्यों खास है? टूट जाएंगे पिछले सभी रिकॉर्ड! जानें कौन बिकेगा सबसे महंगा?