Indian Cricket Team Schedule Till IPL 2025: आईपीएल 2024 में अलग-अलग टीमों से खेलने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी एकजुट होकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. टी20 विश्व कप की शुरुआत 01 जून से होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 05 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. अगर आप सोच रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मैच नहीं होंगा या बहुत कम होंगे, तो आप गलत हैं. तो आइए जानते हैं अगले यानी आईपीएल 2025 तक टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल क्या है. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 से होगी शुरुआत 



  • आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेगी, जिसकी शुरुआत 1 जून को होगी और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.  

  • टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी. 

  • इसके बाद मेन इन ब्लू श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. 

  • फिर बांग्लादेश की टीम, भारत दौर पर आएगी, यहां 2 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. 

  • फिर भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जो घरेलू मैदान पर खेली जाएगी. 

  • इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ होगी, जो ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में खेली जाएगी.

  • इसके बाद भारतीय टीम घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. 


फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का वक़्त हो जाएगा. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है. हालांकि अभी सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यही कहा गया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट को लेकर क्या हल निकलता है. अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 


गौरतलब है कि ऊपर जितनी भी द्विपक्षीय सीरीज़ या आईसीसी टूर्नामेंट के बारे में बताया गया है, उनमें सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 को छोड़कर बाकी किसी का भी शेड्यूल नहीं आया है.


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: कोहली-जायसवाल करें ओपनिंग, रोहित संभालें नंबर 4; विश्व कप से पहले दिग्गज ने दी सलाह