Under-19 World Cup Winners: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 19 जनवरी से हो रहा है. इस बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका करेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं किस टीम ने कितनी बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है? दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दबदबा रहा है. इस बार भी टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. अब तक भारत ने सबसे ज्यादा 5 बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.


अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का रहा है दबदबा...


भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1998 के अलावा 2002 और 2010 में टाइटल जीता. लेकिन इसके अलावा बाकी टीमें कहां हैं? पाकिस्तान ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2 बार जीता है. इस टीम ने साल 2004 और 2006 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया.


इन टीमों ने जीता है अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खिताब...


इसके अलावा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने 1-1 बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है. इंग्लैंड ने साल 1998 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया. जबकि साउथ अफ्रीका ने 2014 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. साथ ही वेस्टइंडीज और बांग्लादेश भी 1-1 बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट पर कब्जा कर चुका है. वेस्टइंडीज ने 2016 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता, जबकि बांग्लादेश ने 2020 में खिताब पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम ने 2022 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, लिहाजा इस बार टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान पर उतरेगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: बैंगलोर में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग


Chris Gayle: 'आज आपका लकी दिन है', ऐसा कहकर क्रिस गेल ने जीता सबका दिल, पूरा माजरा जान आप भी करेंगे दिग्गज की तारीफ