टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज 2-1 से नाम करने में कामयाब रही, लेकिन आखिरी मुकाबले में अपनी एक गलती के लिए उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी है. टीम इंडिया पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इस दौरे पर यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया निर्धारित समय पर ओवर पूरे नहीं कर पाई.


आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया. भारतीय टीम मंगलवार को मैच में निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गई थी. आईसीसी ने कहा, ''आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने पर टीम पर प्रति ओवर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.''


कप्तान विराट कोहली ने सजा स्वीकार कर ली, लिहाजा मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं की गई. मैदानी अंपायर रॉड टकर, गेरार्ड अबूड, टीवी अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर सैम नोगास्की ने शिकायत की थी.


पहले भी लगा जुर्माना


इससे पहले टीम इंडिया सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भी निर्धारित समय पर ओवर पूरे नहीं कर पाई थी. मैच रेफरी ने उस मुकाबले में भी टीम इंडिया पर धीमी गति से गेंदबाजी करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया था.


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच अभी चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी बाकी है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर को एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट से होगा.


विराट कोहली ने खुद माना, इसलिए टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर भारी पड़ेगी ऑस्ट्रेलिया