Team India: चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप से ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक... जानें इस साल भारत का पूरा शेड्यूल
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना हो जाएगी.
Indian Cricket Team Fixtures In 2025: इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. वहीं, इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. भारत अपने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना हो जाएगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवर से हो रहा है. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.
इस साल भारतीय टीम का शेड्यूल क्या है?
इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. इंग्लैंड दौरे पर बाद भारतीय टीम एशिया कप का हिस्सा होगी. एशिया कप अगस्त महीने में खेला जाएगा. एशिया कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के 3 वनडे और 5 टी20 मैचों क सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, अब तक भारत के ऑस्ट्रेलिया के दौरे का शेड्यूल तय नहीं हुआ है, लेकिन यह सीरीज अक्टूबर-नवंबर महीने में खेली जाएगी.
इन टीमों के खिलाफ खेलेगा भारत...
भारतीय टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारत और मेजबान बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों क सीरीज खेली जाएगी. इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में भारत के दौरे पर आएगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम अपने साल का समापन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से करेगी. साउथ अफ्रीकी टीम अपने भारत दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज नवंबर-दिसंबर महीने में प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें-
Video: मलेशिया ओपन के दौरान दिखा शर्मनाक नजारा, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणय को रोकना पड़ा मैच