Vinod Kambli Health Update: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. साथ ही कुछ महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली को शनिवार देर थाने के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर है. इस अस्पताल में विनोद कांबली को उनके चाहनेवाले फैन ने भर्ती कराया है.
विनोद कांबली को भर्ती करवाने वाले फैंस ने क्या कहा?
विनोद कांबली को भर्ती करवाने वाले सभी विनोद कांबली के फैन है, और जब वो छोटे थे, तो विनोद कांबली के क्रिकेट खेल को लेकर उत्साहित रहते थे. आज उन्हीं सब फैन ने मिलकर कांबली के बुरे वक्त में उनका इलाज अस्पताल में करवा रहे है. वहीं, विनोद कांबली यहां बात करते वक्त बहुत भावुक नजर आए और उन्हें अस्पताल में एडमिट करनेवाले अपने सभी फैन का शुक्रिया भी अदा किया.
पिछले दिनों वायरल हुआ था वीडियो
बताते चलें कि विनोद कांबली का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आए थे. दोनों अपने बचपन के कोच रमाकांत अचरेकर के एक कार्यक्रम में साथ दिखाई दिए थे जहां कांबली की हालत को देखकर सभी हैरान रह गए थे. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं दिखाई दे रहा था और वह काफी बीमार भी लग रहे थे. जिसके बाद अब ये खबर सामने आई है,की विनोद कांबली को फिर से तबियत खराब हुई है,और उन्हें इलाज के लिए थाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहरहाल विनोद कांबली के सभी फैन भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि विनोद जल्द से जल्द ठीक हो और अपने परिवार के पास वापस लौटे.
ये भी पढ़ें-