India's Records In ICC Finals: टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कदम रखा. बीते करीब 7 महीने पहले भी टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट (2023 वनडे वर्ल्ड कप) के फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आईसीसी फाइनल्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब है.


आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया अब तक कई हार का सामना कर चुकी है. टीम ने अब तक कुल 12 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेल लिए हैं. अब मेन इन ब्लू 13वां आईसीसी फाइनल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के ज़रिए खेलेगी. तो आइए उससे पहले टीम के पिछले 12 आईसीसी फाइनल्स का रिकॉर्ड जान लेते हैं. 


आईसीसी फाइनल्स में भारत का रिकॉर्ड 


अब तक खेले गए 12 फाइनल्स में भारतीय टीम ने सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है. फाइनल में टीम की सिर्फ चार जीत फैंस के लिए चिंता की बात है. टीम इंडिया ने आखिरी आईसीसी फाइनल 11 साल पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के ज़रिए जीता था. इसके बाद से टीम इंडिया पांच आई फाइनल्स हार चुकी है. 


सभी 12 फाइनल्स में भारत का रिकॉर्ड 


1983 वर्ल्ड कप जीता


2000 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल गंवाया


2002 चैंपियंस ट्रॉफी टाई


2003 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाया


2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता


2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता


2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती


2014 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाया


2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल गंवाया


2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया


2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया


2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाया. 


ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से बदला लेकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत


टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से बदला लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कदम रखा है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में हराने वाली ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने सुपर-8 में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया. फिर पिछले यानी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में हराने वाली इंग्लैंड को टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ही हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया और फाइनल में कदम रखा. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA Final: 'हमें मैच जीतने की...', फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने भारत को डे डाली चेतावनी!