GG ERA: दिवाली का फुस्स पटाखा निकली गौतम गंभीर की कोचिंग, अब तक बन गए इतने शर्मनाक रिकॉर्ड
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम गौतम गंभीर की कोचिंग में अब तक कई शर्मनाक और अनचाहे रिकॉर्ड्स बना चुकी है. आइए जानते हैं उनमें से कुछ रिकॉर्ड.
![GG ERA: दिवाली का फुस्स पटाखा निकली गौतम गंभीर की कोचिंग, अब तक बन गए इतने शर्मनाक रिकॉर्ड Indian Cricket Team have made many shameful and unwanted records under Gautam Gambhir coaching GG ERA: दिवाली का फुस्स पटाखा निकली गौतम गंभीर की कोचिंग, अब तक बन गए इतने शर्मनाक रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/04/77d70439b06468c7709b11ad9c081e841730715553884582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Team Unwanted Records Under Gautam Gambhir Coaching: टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर को लेकर खूब हाइप बनाई गई थी. कहा जा रहा था कि गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में काफी बदलाव आ जाएंगे. गंभीर का माइंडसेट टीम इंडिया को पूरी तरह से बदलकर रख देगा. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया वैसी दिखाई देगी, जैसा कभी नहीं देखा गया. लेकिन अब समझ आ रहा है कि गौतम गंभीर की कोचिंग टीम इंडिया के लिए सिर्फ दिवाली का एक फुस पटाखा निकली और कुछ नहीं. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया अब तक कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.
श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद गंवाई वनडे सीरीज
टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा था. इस दौरे पर टीम इंडिया ने 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली थी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद वनडे सीरीज गंवाई थी.
तीन मैचों की सीरीज में पहली बार गंवाए पूरे 30 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहली बार तीन मैचों की वनडे सीरीज में पूरे 30 विकेट गंवाए थे.
न्यूजीलैंड सीरीज में बनाए तीन शर्मनाक रिकॉर्ड
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने तीन शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए. बेंगलुरु में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट गंवाने के साथ टीम इंडिया ने 36 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट गंवाया था.
फिर टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट हारने के साथ सीरीज गंवाई. इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया ने घरेलू टेस्ट सीरीज पर 12 साल बाद हार का सामना किया था. टीम इंडिया ने लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीतने के बाद हार झेली थी.
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से व्हाइट वॉश किया. यह पहला मौका था कि जब किसी टीम ने टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया. यह शर्मनामक और अनचाहा रिकॉर्ड गंभीर की कोचिंग के अंडर बना.
घरेलू टेस्ट में टीम इंडिया 50 से कम स्कोर पर ऑलआउट
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. यह पहला मौका था कि जब टीम इंडिया घरेलू टेस्ट में 50 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)