Indian Team In ODI World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुरुआती तीनों मैच में जीत दर्ज की है. भारत 2011 में वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी थी. इसके बाद से लीग मैचों में टीम का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है, लेकिन नॉकआउट में मेन इन ब्लू पूरी तरह फेल दिखी है. 


2011 के विश्व कप के बाद से टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में कुल 17 लीग और 2 नॉकआउट मुकाबले खेले हैं. 17 लीग मुकाबलों में टीम ने सिर्फ 1 मैच गंवाया है, जबकि नॉकआउट के दोनों ही मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. 2015 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सेमीफाइनल में 95 रनों से हराया था. फिर 2019 के टूर्नामेंट में इंडिया को सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 18 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 


वहीं ब्लू बिग्रेड ने 2015 के विश्व कप में 6 लीग मैच खेले थे, जिसमें टीम ने सभी में जीत अपने नाम की थी. इसके बाद 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने 8 लीग मैच (कुल 9 में एक बारिश के चलते रद्द हो गया था) खेले थे, जिसमें टीम ने सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबला गंवाया था. वहीं इस बार घरेलू सरज़मीं पर खेले जा रहे 2023 के विश्व कप में टीम इंडिया तीन मैच खेल चुकी है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई है. इस तरह से 2011 के वनडे विश्व कप के बाद टीम इंडिया ने 17 लीग मैचों में 16 जीते हैं और 2 नॉकआउट में दोनों गंवाए हैं.


रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है भारतीय टीम 


बता दें कि टीम इंडिया 2023 विश्व कप के ज़रिए पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टूर्नामेंट में उतरी है. इससे पहले 2019 के संस्करण में विराट कोहली ने भारत की कमान संभाली थी. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: रिकी पोटिंग का दावा, कहा- इस बार दबाव में बेहतर खेलेगी टीम इंडिया, बताई वजह