Key Points Of Gautam Gambhir PC: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. श्रीलंका सीरीज से पहले दोनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस बेहद अहम मानी जा रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने तमाम सवालों के जवाब दिए. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड और चीफ सिलेक्टर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के भविष्य पर अपनी बात रखी. साथ ही दोनों ने सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाने के अलावा मोहम्मद शमी की वापसी पर प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कब तक वापसी करेंगे? बहरहाल, हम नजर डालेंगे गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातों पर...


क्या वनडे वर्ल्ड कप 2027 में विराट कोहली-रोहित शर्मा खेलेंगे?


पिछले दिनों भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. लेकिन अब सवाल है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कर 2027 में खेलेंगे? इस सवाल के जवाब में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि अगर दोनों दिग्गजों की फिटनेस ठीक रही तो निश्चित तौर पर खेलेंगे.


क्या सूर्यकुमार यादव तीनों फॉर्मेट में कप्तान होंगे?


रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली. बहरहाल, अब सवाल है कि क्या सूर्यकुमार यादव को तीनों फॉर्मेट में मौका मिलेगा? इस सवाल के जवाब में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव महज टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे.


रवीन्द्र जडेजा को क्यों नहीं मिली जगह?


श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में रवीन्द्र जडेजा को जगह नहीं मिली. लेकिन क्या इस ऑलराउंडर को ड्रॉप किया गया है या फिर आराम दिया गया है? भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ किया कि रवीन्द्र जडेजा ड्रॉप नहीं हुए हैं, बल्कि आराम दिया गया है.


शुभमन गिल का भविष्य क्या होगा?


पिछले कुछ मैचों में शुभमन गिल का फॉर्म उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इसके अलावा वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि टीम इंडिया में शुभमन गिल का भविष्य क्या है? इस पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे.


मोहम्मद शमी वापसी कब करेंगे?


भारतीय फैंस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का बेसब्री से इंतजार है. बहरहाल, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ किया कि मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे.


अपडेट जारी है...