Gautam Gambhir Coach IND vs SL: टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा गौतम गंभीर के लिए बहुत अहम था, क्योंकि वो पहली बार टीम का हेड कोच पद संभाल रहे थे. हालांकि गंभीर के अंडर भारत ने टी20 सीरीज 2-0 से जीती, लेकिन वनडे सीरीज में रोहित एंड कंपनी के हालात जरा भी अच्छे नहीं लग रहे हैं. रविवार को हुए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में मेजबान श्रीलंका ने भारतीय टीम को 32 रनों से हरा दिया है. हालांकि आलोचना भारतीय बल्लेबाजों की होनी चाहिए, लेकिन लोगों ने हेड कोच गौतम गंभीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.


बता दें कि गौतम गंभीर के आने से भारतीय टीम के अंदर कई सारे बदलाव हुए हैं. कुछ ही ऐसे खिलाड़ी होंगे जो तीनों फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे. इस बीच टी20 फॉर्मेट में एक नई टीम तैयार की गई है, वहीं वनडे टीम के बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. इसी बदलाव के कारण लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. किसी ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने जो टीम बनाई थी, गंभीर फालतू में उस टीम के साथ प्रयोग करने में लगे हुए हैं. यह भी कहा गया कि जब बल्लेबाज अपनी नेचुरल पोजीशन पर अच्छा कर रहे हों तो भला प्रयोग करने की क्या जरूरत.


दूसरी ओर किसी ने कहा कि मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की सख्त जरूरत है. यहां तक कि BCCI से यह भी मांग कर दी गई है कि गंभीर को कोच पद से अभी निकाल देना चाहिए. गंभीर पर यह भी सवाल उठाए गए हैं कि उन्हें 50 ओवर फॉर्मेट में कोचिंग का जरा भी अनुभव नहीं है. उन्होंने वनडे मैच में भी वही IPL वाली रणनीति अपनाकर गलती की है. यह भी गौर करने वाली बात रही कि भारत की हार के बाद गौतम गंभीर का चेहरा उतर गया था.














यह भी पढ़ें:


Watch: जब लाइव मैच के दौरान वाशिंगटन सुंदर को मारने दौड़े रोहित शर्मा! देखें मजेदार वीडियो