Gautam Gambhir: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. मेलबर्न में करारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर समेत फैंस लगातार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साध रहे हैं. अब सिडनी टेस्ट से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है.


सिडनी टेस्ट के बाद गौतम गंभीर की होगी छुट्टी!


दरअसल अगर भारतीय सिडनी टेस्ट जीतने में नाकाम रहती है तो गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर पर तलवार लटकी है. सिडनी टेस्ट काफी हद तक गौतम गंभीर के कार्यकाल को निर्धारित करेगा. यदि भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करती है तो गौतम गंभीर के लिए राहें आसान हो सकती हैं, लेकिन अगर भारत सीरीज हारा तो गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़नी तय है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि सिडनी टेस्ट के बाद गौतम गंभीर के कार्यकाल पर क्या फैसला होता है.


अपने घरेलू सरजमीं पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारा भारत


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का सफाया कर दिया था. इस तरह भारतीय टीम अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन जारी है. लिहाजा, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Manu Bhaker: CWG में गोल्ड, पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल... ऐसा रहा है खेल रत्न के लिए चयनित मनु भाकर का सफर