Gautam Gambhir PC: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कई मुद्दों पर एकमत नहीं हैं. वहीं, अब गौतम गंभीर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सोमवार को भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर को तीखे सवालों का सामना करना पड़ सकता है.


वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी...


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी तो गौतम गंभीर की छुट्टी हो सकती है. पिछले दिनों न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सूपड़ा साफ किया. अब सवाल है कि अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद गौतम गंभीर को हेड कोच पद से हटाया जाता है तो फिर ये जिम्मेदारी किसको मिलेगी? ऐसा माना जा रहा है कि अगर गौतम गंभीर पर गाज गिरती है तो वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टेस्ट टीम के हेड कोच हो सकते हैं.


हालांकि, गौतम गंभीर वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के हेड कोच बने रहेंगे, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट से छुट्टी संभव है. बताते चलें कि इस वक्त भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इस दौरे पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Watch: जब मैदान पर दर्द से कराह उठे शाहीन अफरीदी, फिर बाबर आजम ने...', वायरल वीडियो


Women Asian Champions Trophy 2024: मैचों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानें कितने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले?