(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG: केएस भरत और ध्रुव जुरेल में होगी लड़ाई, इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल नहीं होंगे विकेटकीपर; हेड कोच ने ऐसा क्यों कहा?
KL Rahul: भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात को साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका नहीं अदा करेंगे.
KS Bharat or Dhruv Jurel: भारतीय हेड कोच ने इस बात को साफ कर दिया है कि इग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में केएल राहुल विकेटकीपर के रूप में नहीं दिखाई देंगे. उन्होंने आगे बताया कि विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत और ध्रुव जुरेल में लड़ाई होगी. जुरेल अनकैप्ड प्लेयर हैं और भरत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कीपिंग का जिम्मा संभाला था. ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई दिलचस्प होगी.
हालांकि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में राहुल ने विकेटकीपिंग का ज़िम्मा संभाला था. भारतीय हेड कोच ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर भी बात की. राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंक में कहा, "राहुल इस सीरीज़ में बतौर विकेटकीपर नहीं खेलेंगे और हम सिलेक्शन में ही इस बार में क्लियर थे."
उन्होंने आगे कहा, "हमने दो अलग विकेटकीपर का चुनाव किया है और ज़ाहिर तौर पर राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में शानदार काम किया था और सीरीज़ में ड्रॉ करवाने में बड़ी भूमिका अदा की थी. लेकिन पांच टेस्ट मैचों को ध्यान में रखना और ऐसे हालतों में खेलना, सिलेक्शन दो विकेटकीपर्स में ही होगा."
92 फर्स्ट क्लास में सिर्फ तीन मैचों में रहे विकेटकीपर
राहुल ने 92 फर्स्ट क्लास मैचों में सिर्फ 3 बार ही विकेटकीपर की भूमिका निभाई है, जो सभी इंडिया के बाहर हुए हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि केएस भरत और ध्रुव जुरेल में से किसे मौका दिया जाता है. बता दें कि भरत लंबे वक़्त से भारतीय टीम के साथ हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट इन दिनों युवा खिलाड़ियों को ज़्यादा मौके दे रहा है.
ये भी पढ़ें...
IND Vs ENG: रोहित शर्मा से डरी इंग्लैंड की टीम, भारत में कप्तान के आंकड़े ब्रैडमैन से कम नहीं