Indian Cricket Team In ICC Tournaments: आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया की हार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पिछले दिनों भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम हार गई है. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 79 रनों से हरा दिया. भारत के सीनियर टीम की बात करें तो आखिरी बार तकरीबन 10 साल पहले आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इसके बाद से लगातार नॉकआउट मैचों में हार रही है.


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद से तरस रही है टीम इंडिया!


भारतीय टीम आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीती थी, लेकिन इसके बाद आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. हालांकि, टीम इंडिया कई बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही. आंकड़ें बताते हैं कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में पहुंची, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हार गई. टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार गई. लेकिन टीम इंडिया की हार का सिलसिला यहीं नहीं थमा.


आखिर कब थमेगा नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया की हार का सिलसिला?


विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हारी. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को फाइनल में हराया था. वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया. इसके बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई. वहीं, अब पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी. इस तरह टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में लगातार हार रही है. भारतीय टीम का आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में हारने का सिलसिला तकरीबन 10 सालों से जारी है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: केएस भरत का कटेगा पत्ता, बुमराह होंगे बाहर? तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर आए हैरान करने वाले अपडेट


Watch: 'याद रखना, हारेंगे पर...', अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी ने कही दिल जीत लेनी वाली बात, वीडियो वायरल