Why India Lost Series Against New Zealand: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पहले और दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई. इस तरह भारत को अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की हार के बाद खूब सवाल उठ रहे हैं, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया से गलती कहां हो रही है? न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने निराश किया है. बैंगलुरु में भारतीय बल्लेबाज कीवी तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. इसके बाद पुणे में मिचेल सैंटनर की स्पिन का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.


अब तक भारतीय टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर ने निराश किया है. यशस्वी जायसवाल ने जरूर रन बनाए, लेकिन इसके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया है. नतीजतन, भारतीय टीम को अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की कमी खल रही है. चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे ने टॉप ऑर्डर में खूब रन बनाए हैं, लेकिन अब सवाल है कि इन दोनों बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में यह जिम्मा कौन उठाएगा?


न्यूजीलैंड सीरीज में शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं, तो इस नंबर पर किस बल्लेबाज को आजमाया जाए? भारतीय टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज हैं. बैंगलुरु टेस्ट में सरफराज खान ने जरूर 150 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला था. अब भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाज तीसरे टेस्ट में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, ताकि घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप होने से बचा जा सके. अगर भारतीय बल्लेबाज तीसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे तो फिर टीम इंडिया को अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'तुमको कुछ पता नहीं...', जब वाइफ साक्षी ने माही को दिया क्रिकेट का ज्ञान