IND vs ENG 4th Test: जानिए क्यों ओवल टेस्ट में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया
England vs India 4th Test: BCCI ने राष्ट्रीय गान के दौरान काली पट्टी बांधे भारतीय टीम की तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया, "परांजपे के निधन पर टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर उतरी."
England vs India 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. इसके बाद से हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर क्यों भारतीय क्रिकेटर आज काली पट्टी बांधे हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका जवाब दे दिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय गान के दौरान काली पट्टी बांधे भारतीय टीम की तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया, "परांजपे के निधन पर भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर उतरी." भारतीय टीम के इस व्यहवार की उनके पुत्र जतिन परांजपे ने सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "परांजपे परिवार इस भाव से बहुत प्रभावित है."
बता दें कि परांजपे ने मुंबई और बडौदा का प्रतिनिधित्व किया था और 29 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले जिसमें 785 रन बनाए. लेकिन बाद में वह कोच के रूप में काफी फेमस हुए.
The Indian Cricket Team is sporting black armbands today to honour the demise of Shri Vasudev Paranjape.#TeamIndia pic.twitter.com/9pEd2ZB8ol
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
इंग्लैंड के नाम रहा पहला सेशन
लीड्स टेस्ट के बाद ओवल टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन जारी है. केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. पहले सेशन में कुल 25 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान भारत ने 54 रन बनाए और अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए. इस दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा और केएल राहुल पवेलियन लौटे. साथ ही चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में आउट हो गए.
रोहित ने 27 गेंदो में एक चौके की मदद से 11 रन, केएल राहुल ने 44 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 17 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 31 गेंदो में एक चौके की मदद से चार रन बनाए. लंच ब्रेक के समय विराट कोहली 29 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 18 और रविंद्र जडेजा 19 गेंदो में दो रनों पर नाबाद लौटे. वहीं इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन ने एक-एक विकेट हासिल किया.