Indian Cricket Team Jersey For World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई की ओर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को रिलीज़ कर दिया गया है. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर तिरंगे की छाप रखी गई है. जर्सी रिलीज़ के लिए बीसीसीआई और एडिडास की ओर से वीडियो शेयर किया गया. इसी वीडियो के ज़रिए जर्सी का पहला लुक दिखाई दिया. 


जर्सी में कंधे पास तीन व्हाइट पट्टियों की जगह तिरंगे की तीन रगों का इस्तेमाल किया गया है. वहीं सेंटर में बड़ा स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन लिखा हुआ दिख रहा है. इसके अलावा बाकी जर्सी को सिंपल रखा गया है. बीसीसीआई की ओर से जर्सी की वीडियो शेयर कैप्शन में लिखा गया, “1983- द स्पार्क. 2011- द ग्लोरी. 2023- द ड्रीम. इम्पॉसिबल नहीं ये सपना, तीन का ड्रीम है अपना.” यहां देखिए वीडियो...






लोगों दिए ऐसे रिएक्शन


जर्सी की वीडियो पर कई तरह से रिएक्शन देखने को मिले. अधिक्तर लोग वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित दिखे. एक यूज़र की ओर से लिखा गया, “इस बार पॉसिबल होगा सपना, कमऑन टीम इंडिया.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “सपना होगा हकीकत.” एक और यूज़र ने लिखा, “जो सोने न दे वो सपना, तीन का ड्रीम है अपना.” इसी तरह से तमाम यूज़र्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियांए दर्ज कीं. 










ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत करेगी भारत


वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. इसके बाद टीम की दूसरी भिड़ंत 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी. फिर भारतीय टीम तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इसके बाद टीम इंडिया- बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेगी. नीडरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: फाइनल के बाद श्रीलंका क्रिकेट में आया भूचाल, वर्ल्ड कप से पहले बदलना पड़ेगा कप्तान