KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर समाप्त हो गया है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने करारी हार देते हुए भारत को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया है. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान केएल राहुल की भारतीय टीम में जगह को लेकर लगातार बातें होती रही थी. राहुल की बल्लेबाजी अक्सर टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है और ऐसे में अब यह सवाल भी खड़ा होने लगा है कि क्या वाकई में राहुल की जगह की टीम में बनती है या फिर उन्हें लगातार ढोया जा रहा है.
इस साल कैसा रहा टी20 इंटरनेशनल में राहुल का प्रदर्शन?
यदि इस साल टी20 इंटरनेशनल में राहुल के प्रदर्शन पर निगाह डाली जाए तो यह काफी निराशाजनक है. ओपनर के तौर पर खेलने वाले राहुल का स्ट्राइक रेट 126.53 का रहा है जो फटाफट क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी वाजिब नहीं है. राहुल ने इस साल 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 434 रन निकले हैं. इस साल उनके बल्ले से छह अर्धशतक तो निकले हैं लेकिन अक्सर महत्वपूर्ण मैचों में उन्होंने टीम को निराश ही किया है.
राहुल के खेलने का अंदाज टीम पर पड़ रहा है भारी
राहुल ओपनिंग करते समय जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं उससे दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज पर दबाव लगातार बढ़ता जाता है. ऐसा भी नहीं है कि कुछ गेंदे खेलने के बाद राहुल उन्हें कवर कर लेते हैं. यदि आप टी20 क्रिकेट में लगातार इस तरह की बल्लेबाजी करेंगे तो निश्चित तौर पर इसका नुकसान टीम को उठाना ही पड़ेगा. वर्तमान आंकड़ों को देखा जाए तो राहुल की जगह अब टी20 टीम में नहीं बनती है. भारत को टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ओपनर की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: