Umran Malik के लिए उनका ही दोस्त बन न जाए कहीं खतरा, बॉलिंग के मामले में दे सकता है कड़ी टक्कर
Indian Cricket Team: भारतीय टीम में जगह पक्की करने के लिए उमरान मलिक का दोस्त ही उनके लिए खतरा बन सकता है. इस साल उमरान का यह भाई जैसा दोस्त उनके साथ आईपीएल में SRH के लिए खेलेगा.
Vivrant Sharma and Umran Malik: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना आसान नहीं है. टीम में स्थान पक्का करने के लिए खिलाड़ियों को काफी संघर्ष करना पड़ता है. मौजूदा समय में टीम इंडिया में जगह बनाना नामुमकिन नहीं लेकिन मुश्किल जरूर है. टीम में कुछ ही खिलाड़ियों की जगह पक्की होती है. लेकिन ये क्रिकेटर भी कभी-कभार चोट की वजह से अंदर बाहर होते रहते हैं. कभी-कभी इन खिलाड़ियों के लिए फॉर्म भी परेशानी का सबब बन जाता है. इंडियन पीमियर लीग एक ऐसा मंच हैं जहां प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ी टीम इंडिया का रास्ता तय करने के बारे में सोचते हैं. आईपीएल से निकले कई क्रिकेटर भारत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं. ऐसे ही एक बॉलर उमरान मलिक हैं. जो पहले आईपीएल खेले और बाद में टीम इंडिया का रास्ता तय किया. लेकिन अब उनका ही दोस्त टीम इंडिया में उनकी राह का रोड़ा बन सकता है. क्योंकि वह शानदार बॉलिंग के अलावा बेहतरीन बैटिंग भी करता है.
उमरान के दोस्त हैं विवरांत शर्मा
विवरांत शर्मा सुनने में थोड़ा नया नाम लगता है. लेकिन विवरांत पेसर उमरान मलिक और अब्दुल समद जिगरी दोस्त हैं. वह घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. उमरान और समद भी जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हैं. इसके अलावा यह दोनों क्रिकेटर आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. बीते सीजन अब्दुल समद ने विवरांत की एसआरएच में नेट बॉलर के तौर पर एंट्री कराई थी. आईपीएल में सफल होने के बाद उमरान ने टीम इंडिया तक का सफर तय किया. उमरान और समद से कहीं न कहीं विवरांत को बेहतर करने की प्रेरणा मिली.
2 करोड़ से ज्यादा में बिके विवरांत
23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन कोच्चि में हुआ. विवरांत शर्मा भी शॉर्ट लिस्ट किए गए 405 खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे. विवरांत ने अपना बेस प्राइज महज 20 लाख रुपये रखा था. नीलामी में बोली की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स ने की. सनराइजर्स हैदराबाद अपने नेट बॉलर को किसी की तरह जाने नहीं देना चाहता था. केकेआर और एसआरएच में विवरांत को खरीदने के लिए रोचक जंग देखने को मिली. देखते ही देखते दोनों टीमों के बीच बोली एक करोड़ के पार चली गई. यह सिलसिला यहीं नहीं थमा. कोलकाता ने विवरांत का 2 करोड़ 40 लाख तक पीछा किया. लेकिन बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. आईपीएल 2023 में विवरांत शर्मा पेसर उमरान मलिक और अब्दुल समद के साथ सनराइजर्स के लिए धमाल मचाएंगे.
विवरांत शर्मा का करियर
विवरांत शर्मा का घरेलू क्रिेकेट करियर बहुत लंबा नहीं हैं. वह बाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं और ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं. उन्होंने अब तक तीन प्रथम श्रेणी मैच के अलावा 14 लिस्ट ए मैच खेले हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 519 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 8 विकेट भी चटकाए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विवरांत ने 98 रन बनाने के अलावा एक विकेट लिया है. जबकि 14 टी20 मैचों में 191 रन बनाने के अलावा उन्होंने 6 विकेट झटके हैं. विवरांत का पेसर उमरान मलिक के साथ भाई जैसा रिश्ता है. लेकिन आईपीएल में वह धुआंधार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में चयन के लिए उमरान की मुश्किल बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
PAK vs NZ: बाबर आजम के बचाव में उतरे अंतरिम चीफ सिलेक्टर शाहिद अफरीदी, पढ़िए क्या कहा