Indian Team: टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने में नंबर वन बनी टीम इंडिया, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
IND vs AUS: भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को चौथे मुकाबले में हराकर सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
![Indian Team: टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने में नंबर वन बनी टीम इंडिया, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे Indian cricket Team made record of wining most T20 international match Pakistan left behind IND vs AUS T20I series Indian Team: टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने में नंबर वन बनी टीम इंडिया, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/004a5a25df360a0d58da8220359846221701489856753582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Cricket Team's T20 International Record: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज़ के चौथे टी20 में हराकर सीरीज़ अपने नाम की और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने के मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है. भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये खास आंकड़ा हासिल किया, जब मेन इन ब्लू ने रायपुर में ऑस्ट्रलिया को चौथे टी20 में 20 रनों हराया.
अब टीम इंडिया ने सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है. भारत ने अब तक कुल 213 टी0 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 136 में जीत हासिल की है और 67 गंवाए हैं. वहीं पाकिस्तान ने 226 मैचों में 135 में जीत अपने नाम की हैं और 82 में हार झेली है. भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम पास मौजूद था. लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज़ के चार मैचों तक तीन में शिकस्त देकर रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवा लिया है.
वहीं सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने मामले में भारत और पाकिस्तान के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने 200 मुकाबलों में से 102 मे जीत हासिल की है और 83 में हार का सामना किया है. इसके बाद आगे बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे और साउथ अफ्रीका पांवें नंबर पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया ने 182 टी20 आई में 95 जीते और 79 गंवाए. फिर साउथ अफ्रीका ने 171 में 95 जीते और 72 गंवाए.
A special win in Raipur 👏#TeamIndia now has the most wins in Men's T20Is 🙌#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/edxRgJ38EG
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023
सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली टीमें
टीम कब से कब तक मुकाबले जीते हारे |
1- भारत 2006-2023 213 136 67 |
2- पाकिस्तान 2006-2023 226 135 82 |
3- न्यूजीलैंड 2005-2023 200 102 83 |
4- ऑस्ट्रेलिया 2005-2023 182 95 79 |
5- दक्षिण अफ्रीका 2005-2023 171 95 72 |
6- इंग्लैंड 2005-2023 177 92 77 |
7- श्रीलंका 2006-2023 180 79 95 |
8- वेस्टइंडीज 2006-2023 184 76 95 |
9- अफगानिस्तान 2010-2023 118 74 42 |
10- आयरलैंड 2008-2023 154 64 81 |
ये भी पढे़ं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)