ODI World Cup 2023 Indian Team Matches: वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
15 अक्टूबर को आमने-सामने होगी भारत और पाक टीम...
भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इसके बाद तीसरे मैच में भारतीय टीम का सामना 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. भारत-पाकिस्तान मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के अपने चौथे मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा. जबकि भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप 2023 में भारत के मैचों का शेड्यूल-
8 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - चेन्नई
11 अक्टूबर- भारत बनाम अफगानिस्तान - दिल्ली
15 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान- अहमदाबाद
19 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश- पुणे
22 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड - धर्मशाला
29 अक्टूबर - भारत बनाम इंग्लैंड - लखनऊ
2 नवंबर - भारत बनाम क्वालीफायर 2 - मुंबई
5 नवंबर - भारत बनाम साउथ अफ्रीका - कोलकाता
11 नवंबर - भारत बनाम क्वालीफायर 1 - बेंगलुरु
ये भी पढ़ें-