Indian Cricket Team Meets Australian PM Anthony Albanese: भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट होगा. इस टेस्ट से पहल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज से मुलाकात की. 


इस मुलाकात में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने विराट कोहली से खास बातचीत की. बता दें कि सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट की तैयारी के लिए 30 नवंबर से 01 दिसंबर तक प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेलेगी. 


भारतीय टीम अभ्यास मैच के लिए कैनबरा पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज पार्लयामेंट में मुलाकात की. इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि एंथोनी अल्बानीज ने सबसे पहले तेज गेंदबाज और पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह से मुलाकात की. फिर उन्होंने विराट कोहली से मुलाकात की. किंग कोहली और ऑस्ट्रेलियाई पीएम के बीछ कुछ बातचीत हुई. ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, "पर्थ में अच्छा शतक, जैसे कि हमें उस प्वाइंट पर ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही थी." इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा, "हमेशा कुछ ना कुछ मसाला मिलाना पड़ता है." फिर ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने हंसते हुए कहा, "खैर भारतीय."


फिर आगे बढ़ते हुए एंथोनी अल्बानीज ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से हाथ मिलाया. 


गौरतलब है कि एंथोनी अल्बानीज के आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट के जरिए टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीमों के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में कैप्शन में पीएम मोदी के लिए खास मैसेज लिखा गया. तस्वीरों के कैप्शन में लिखा गया, "इस हफ्ते मनुका ओवल में एक अद्भुत भारतीय टीम के खिलाफ पीएम इलेवन के सामने बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा, मैं काम पूरा करने क लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का समर्थन कर रहा हूं."