Indian Cricket Team With Linda Dessau AC: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) फिलहाल T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. टीम इंडिया रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. बहरहाल, शुक्रवार को भारतीय टीम के खिलाड़ी विक्टोरिया (Victoria) के गर्वनर लिंडा देसेऊ (Linda Dessau) से मिले. इस दौरान विक्टोरिया के गवर्नर समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे. बीसीसीआई (BCCI) ने विक्टोरिया के गवर्नर लिंडा देसेऊ संग भारतीय खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है.


रविवार को भारत के सामने होगा पाकिस्तान


वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वॉलीफाइंग मैच हो चुके हैं. अब 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले खेले जाएंगे. T20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के पहले मैच में 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले ऑफिशियल वॉर्म मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वॉर्म अप मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया.






टीम इंडिया के पास हिसाब बराबर करने का मौका


दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2021 में जब भारत और पाकिस्तान की भिड़त हुई थी, तब टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार आमने-सामने हुई. एशिया कप 2022 के ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, लेकिन सुपर-4 राउंड मैच में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. इस तरह एशिया कप 2022 में दोनों टीमों को 1-1 मैच में जीत मिली. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रविवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले पाती है या नहीं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: अर्शदीप सिंह समेत पहला वर्ल्ड कप खेल रहे इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें, देखें पूरी लिस्ट


IND vs PAK: 'यार प्रैक्टिस के टाइम में बोलो मत...', मेलबर्न में फैंस पर भड़के विराट कोहली, देखें VIDEO