Indian Cricket Team: पिछले तकरीबन 11 सालों से भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. टीम इंडिया ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इसके बाद से कामयाबी नहीं मिली है. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया, लेकिन क्या टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर 11 सालों के सूखे को खत्म कर पाएगी? दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन काफी हद तक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर निर्भर करेगा. इसके अलावा टॉप ऑर्डर को अपना योगदान देना होगा.


इन बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार...


रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने लीग स्टेज मैच न्यूयॉर्क में खेले, लेकिन अब सुपर-8 राउंड के मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. इस तरह हालात और पिचें बदल जाएंगी, लेकिन क्या भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अपना जलवा दिखा पाएंगे? खासकर, हार्दिक पांड्या और रवीन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाज के तौर पर योगदान देना होगा. अब तक दोनों ऑलराउंडर का बल्ला खामोश रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज की पिचों पर बल्लेबाजी आसान होगी, उन पिचों पर बड़े स्कोर बनेंगे. लिहाजा, आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाना होगा.


इसके अलावा अब तक ऋषभ पंत अपने रंग में नहीं दिखे हैं. भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने होंगे, ताकि विपक्षी टीम के सामने बड़ा स्कोर बनाया जा सके. दरअसल, अब तक भारतीय टीम ने अपने सारे मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेले, इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं हो रहा था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज की पिचों पर हालात बल्लेबाजों के अनुकूल होंगे, इन पिचों पर रन बनाना आसान होगा.


ये भी पढ़ें-


RSA vs USA: क्विंटन डी कॉक की दमदार फिफ्टी, Saurabh Netravalkar भी चमके; अमेरिका के सामने 195 का लक्ष्य


IND vs AFG: राशिद या नबी नहीं, बल्कि यह अफगान खिलाड़ी भारत को हरा देगा! अगर ऐसा हुआ तो...