इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया ओरेंज कलर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. अब ये जर्सी ऑफिशियली तौर पर लॉन्च कर दी गई है. इसका पहला लुक भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर देखा गया.





आईसीसी के नियमों के मुताबिक एक मैच में दोनों टीमें एक जैसे रंग की जर्सी पहनकर मैदान में नहीं उतर सकती हैं. इंग्लैंड और इंडिया दोनों टीमें ब्लू कलर की जर्सी पहनती हैं. मेजबान टीम को अपनी पसंद का कलर चुनने में प्राथमिकता मिलती हैं. ऐसे में इंग्लैंड ने अपनी ब्लू ड्रेस के साथ ही मैच में उतरने का फैसला किया है.



टीम की ये नई जर्सी का ज्यादातर हिस्सा ऑरेंज कलर का है. पीछे से और साइड से ये जर्सी पूरे ऑरेंज कलर की है, जबकि जर्सी का आगे का हिस्सा और कॉलर गहरे नीलें रंग का है.


काफी वक्त से टीम की दूसरी जर्सी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये ऑरेंज कलर की होगी. टीम इंडिया के आधिकारिक किटसप्लायर ‘नाइकी’ ने शुक्रवार को इस जर्सी को लॉन्च कर सभी अटकलों को खत्म कर दिया. इससे पहले भी किट को लेकर एक डिजाइन सामने आया था. इंग्लैंड के फैसले के बाद इंडिया टीम को अपनी जर्सी का रंग बदलकर ही मैदान में उतरना होगा. टीम इंडिया ने अपने 7वें मैच के लिए ओरेंज कलर की जर्सी को सिलेक्ट किया है.





वहीं आईसीसी का कहना है कि उसने BCCI को अपनी पसंद का कलर चुनने का विकल्प दिया था. 22 जून को भारतीय टीम की नई जर्सी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.


काफी वक्त से टीम की दूसरी जर्सी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये ऑरेंज कलर की होगी. टीम इंडिया के आधिकारिक किटसप्लायर ‘नाइकी’ ने शुक्रवार को इस जर्सी को लॉन्च कर सभी अटकलों को खत्म कर दिया. इससे पहले भी किट को लेकर एक डिजाइन सामने आया था.