चयनकर्ता समिति बर्खास्त करने के बाद BCCI को नए सलेक्टर्स से होंगी ये उम्मीदें, तय कर दिया गया पैमाना
BCCI New Selection Panel: नई चयनकर्ता समिति को लाने से पहले ही बोर्ड ने उनके लिए पैमाना तय कर दिया है.
BCCI New Selection Panel: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष टीम के लिए नई चयनकर्ता समिति बनाने का फैसला लिया है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पुरानी चयनकर्ता समिति को हटा दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के सेमीफाइनल से बाहर हो जाने के कारण यह कड़ा फैसला लिया गया है. नई चयनकर्ता समिति को लाने से पहले ही बोर्ड ने उनके लिए पैमाना तय कर दिया है. नियुक्ति से पहले ही बोर्ड यह बता चुका है कि उन्हें आने वाले लोगों से क्या उम्मीदें हैं.
नए चयनकर्ताओं के सामने क्या होंगी चुनौतियां?
नए चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती बढ़िया और मजबूत टीम चुनने की रहेगी. इसके अलावा उन्हें भविष्य देखते हुए एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ भी तैयार करना होगा. घरेलू टूर्नामेंट्स के मैचों को देखने के लिए उन्हें यात्रा करनी होगी और साथ ही टीम चुनने पर मीडिया से मुखातिब होना होगा. सबसे बड़ा काम उन्हें कप्तानी को लेकर करना होगा. अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अब अलग कप्तान चुनने होंगे और जो भी नए चयनकर्ता आएंगे उन्हें सबसे पहले यही काम करना होगा.
हार्दिक बनेंगे टी20 कप्तान?
हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कप्तानी देने की मांग काफी तेजी से चल रही है. न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में हार्दिक भारतीय टीम की कप्तानी कर भी रहे हैं, लेकिन उन्हें इस फॉर्मेट में स्थाई कप्तान बनाने की मांग है. रोहित शर्मा पर तीनों फॉर्मेट का दबाव है और उनकी उम्र भी अधिक हो चुकी है. ऐसे में टीम को एक युवा कप्तान चाहिए जो कुछ सालों तक टीम की सेवा कर सके. हार्दिक को भारत के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स का समर्थन भी मिल रहा है.
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड कप की हार का ठीकरा सिलेक्शन कमेटी पर फूटा, अध्यक्ष चेतन शर्मा समेत पूरी समिति बर्खास्त