Cricket Facts: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट की दुनिया में SENA देश के नाम से जाना जाता है. दरअसल, SENA साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिलकर बना है. आंकड़ें बताते हैं कि SENA देशों में भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे एशियाई देशों का हाल बदतर रहा है. पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे एशियाई देशों को SENA सरजमीं पर जीत के लिए तरसना पड़ रहा है. लेकिन भारतीय टीम के आंकड़ें शानदार हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लगातार 29 सालों से हार रहा पाक...
भारतीय टीम आखिरी बार साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. इस दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों में कंगारूओं को हराया था. लेकिन पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर हार बुरा है. पाकिस्तान साल 1995 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट नहीं जीत सका है. वहीं, श्रीलंका को अब भी ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत का इंतजार है. पिछले दिनों केपटाउन टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया. लेकिन पाकिस्तान तकरीबन 17 सालों से साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट नहीं जीत सका है. हालांकि, श्रीलंका ने साल 2019 में साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट जीता था.
कीवी सरजमीं पर एशियाई देशों का हाल...
भारतीय टीम इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सितंबर 2021 में जीती थी. पाकिस्तान ने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड की सरजमीं पर 2018 में जीता था. जबकि श्रीलंका तकरीबन 10 साल से इंग्लैंड में टेस्ट नहीं जीत सका है. न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम इंडिया ने तकरीबन 15 साल पहले कीवी सरजमीं पर टेस्ट जीता था. लेकिन इसके बाद से कामयाबी नहीं मिली है. पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2011 में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर टेस्ट में फतह हासिल की थी. लेकिन श्रीलंका साल 2006 के बाद से कीवी सरजमीं पर टेस्ट नहीं जीत सका है.
ये भी पढ़ें-
Watch: मैदान के शेर शाकिब अल हसन के महिला फैंस के बीच उड़े होश, दिलचस्प रिएक्शन वायरल