Team India Rohit Sharma: भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. टीम इंडिया साल 2022 की आखिरी टेस्ट सीरीज और आखिरी मैच में जीत दर्ज की. हालांकि उसके लिए यह जीत आसान नहीं रही. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी थी. अगर टीम इंडिया के इस साल के ओवल ऑल परफॉर्मेंस को देखें तो वह अच्छा रहा. भारत ने वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज में ठीक परफॉर्मे किया.


भारत ने इस साल रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट खेले. टीम इंडिया ने सीरीज के साथ-साथ कप्तान और टीमों में भी बदलाव किया. टीम इंडिया ने इस साल कुल 7 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उसने 4 मुकाबलों में जीत हासिल की. अगर वनडे फॉर्मेट की बात करें तो भारत ने 24 में से 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं टी20 में 40 में से 28 मैचों में विजेता बनी.


भारत का इस साल का ओवर फॉर्मेंस भले ही अच्छा रहा हो. लेकिन उसने कई अहम मौकों पर हार का सामना किया. टीम इंडिया को टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. टीम की इस साल सबसे बड़ी समस्या चोट रही. टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर रहे. ये प्लेयर्स चोट की वजह से बड़े मैचों में नहीं खेल पाए. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए.


अगर भारतीय टीम के इस साल चोटिल हुए खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इनमें अधिकतर बड़े प्लेयर्स ही दिखेंगे. रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल हैं. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए. उनके अंगूठे में चोट लगी है. इसी वजह से वे बांग्लादेश दौरा पूरा किए बिना ही भारत लौट आए. 


यह भी पढ़ें : IND vs BAN: विराट की बैटिंग से खफा हैं बचपन के कोच राजकुमार शर्मा, बोले- 'कोहली का इस तरह खेलना स्वीकार नहीं'