Year Ender 2022: इस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी मिला-जुला देखने को मिला. जहां एक तरफ टीम ने कई सीरीज़ों में जीत दर्ज की. वहीं दूसरी तरफ टीम ने बड़े मौकों पर हार का सामना भी किया है. तीनों ही फॉर्मेट में टीम कहीं न कहीं मात खाई है. भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ गंवा दी थी. आइए जानते हैं इस साल तीनों फॉर्मेट में अहम मौकों पर टीम का प्रदर्शन कैसा रहा. 


टेस्ट क्रिकेट


भारतीय टीम ने 2021-22 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ 2-1 गंवा दी थी. टीम ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. इसके बाद बाकी दोनों मैच भारतीय टीम को गंवाने पड़े थे. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने इस साल कुल 7 में से चार टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है.


2 वनडे क्रिकेट


इस साल वैसे तो टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. लेकिन टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ गंवा दी थी. बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी. इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उस सीरीज़ में सिर्फ एक ही मैच का परिणाम सामने आ पाया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की थी. टीम ने इस साल वनडे क्रिकेट में 24 में से 14 मैचों में जीत दर्ज की है. 


3 टी20 इंटरनेशनल


इस साल टी20 इंटरनेशनल में टीम ने दो बड़े मौकों पर हार का सामना किया है. टीम सबसे पहले एशिया कप 2022 के सुपर-4 से बाहर हुई. इसके बाद खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने इस साल कुल 40 मैचों में से 28 में जीत दर्ज की है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: अश्विन का छूटा कैच और बांग्लादेश के हाथ से फिसला मैच, वीडियो में देखें बड़ा टर्निंग पॉइंट