IND vs ZIM: आईपीएल में लूटी महफिल, अब जिम्बाव्बे के गेंदबाजों की उड़ाएंगे धज्जियां, जानें अभिषेक शर्मा का प्रोफाइल
Abhishek Sharma: पिछले दिनों आईपीएल में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं.
![IND vs ZIM: आईपीएल में लूटी महफिल, अब जिम्बाव्बे के गेंदबाजों की उड़ाएंगे धज्जियां, जानें अभिषेक शर्मा का प्रोफाइल Indian Cricket Team Player Abhishek Sharma Stats And Records IPL Latest Sports News IND vs ZIM: आईपीएल में लूटी महफिल, अब जिम्बाव्बे के गेंदबाजों की उड़ाएंगे धज्जियां, जानें अभिषेक शर्मा का प्रोफाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/1693f626ff502ffb868546af1ea4df441720263958194428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Sharma Profile: भारत और जिम्बाव्बे के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आमने-सामने है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, पिछले दिनों आईपीएल में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. दरअसल, टी20 फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है.
अब तक अभिषेक शर्मा आईपीएल के 63 मैच खेल चुके हैं. इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही घरेलू क्रिकेट में अभिषेक शर्मा पंचकूला किंग्स और नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इससे पहले अभिषेक शर्मा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से लोहा मनवाया है. खासकर, पिछले दिनों आईपीएल में अभिषेक शर्मा ने तकरीबन हर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को तूफानी शुरूआत दी थी.
Riyan Parag, Abhishek Sharma & Dhruv Jurel.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 6, 2024
- The Three Debutants of Team India. 🇮🇳 pic.twitter.com/L6cOnYESGk
ऐसा रहा है अभिषेक शर्मा का करियर
आईपीएल में अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाज के तौर पर 63 मैचों की 61 पारियों में 155.13 की स्ट्राइक रेट और 25.48 की एवरेज से 1376 रन बनाए हैं. जिसमें सर्वाधिक स्कोर 75 रन है. इसके अलावा आईपीएल में अभिषेक शर्मा ने 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजों के तौर पर 8.64 की इकॉनमी और 35.36 की एवरेज से 11 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. बहरहाल, आज अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. यह देखना मजेदार होगा कि अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहता है...
ये भी पढ़ें-
Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI ऐसे दे सम्मान, सुरेश रैना ने रखी खास डिमांड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)