Happy Birthday Axar Patel: आज भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल 30 साल के हो गए हैं. आज अक्षर पटेल अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं. अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को हुआ था. भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा यह ऑलराउंडर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेल चुका है. लेकिन इस क्रिकेटर के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा. प्रोफेशनल करियर के अलावा निजी कारणों से जूझते रहे, लेकिन कभी इन परेशानियों को आड़े नहीं आने दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अक्षर पटेल अपने सफर के बारे में बात कर रहे हैं. इस वीडियो में अक्षर पटेल कह रहे हैं कि उनकी दादी को हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उनका निधन हो गया, फिर पापा का कॉल आया, लेकिन मैं अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया. इसके बाद पापा ने कहा कि दादी का बड़ा सपना था कि तुझे टीवी पर क्रिकेट खेलते देंखें.
'एक मैच के लिए ही सही, लेकिन भारत के लिए ब्लू टी-शर्ट में खेलूंगा जरूर...'
इस वीडियो में अक्षर पटेल आगे कहते हैं कि इसके बाद पापा मैंने पापा से कहा कि एक मैच के लिए ही सही, लेकिन भारत के लिए ब्लू टी-शर्ट में खेलूंगा जरूर... बहरहाल, अक्षर पटेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अक्षर पटेल को बर्थडे विश कर रहे हैं. अक्षर पटेल के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 12 टेस्ट मैचों के अलावा 57 वनडे और 52 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा 136 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. अक्षर पटेल मौजूदा दौर में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें-