Bhuvneshwar Kumar IND: भुवनेश्वर कुमार ने जीता फैंस का दिल, आश्रम को दान दिए 10 लाख रुपए!
Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुरुकुल आश्रम को 10 लाख रूपए दान के तौर पर दिए हैं. दरअसल, उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए रूपए दान दिए हैं.
Bhuvneshwar Kumar Donated To Gurukul Aashram: पिछले लंबे वक्त से अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. हालांकि, वह आईपीएल 2023 सीजन में खेलते नजर आए थे. इस सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. बहरहाल, अब भुवनेश्वर कुमार अलग वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, इस तेज गेंदबाज ने गुरुकुल आश्रम को 10 लाख रूपए दान के तौर पर दिए हैं. हालांकि, इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है.
भुवनेश्वर कुमार ने गुरुकुल आश्रम को 10 लाख रूपए दान दिए!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुरुकुल आश्रम को 10 लाख रूपए दान के तौर पर दिए हैं. दरअसल, उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए रूपए दान दिए हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने बच्चों की पढ़ाई के लिए गुरुकुल आश्रम को 10 लाख रूपए दान के तौर पर दिए हैं.
ऐसा रहा है भुवनेश्वर कुमार का करियर
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह आखिरी बार आईपीएल 2023 सीजन के दौरान मैदान पर खेलते नजर आए थे. आईपीएल 2023 सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 16 विकेट झटके. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार की स्ट्राइक रेट 19.12 जबकि एवरेज 26.56 की रही. वहीं, इस तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक 21 टेस्ट मैचों के अलावा 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा वह 160 आईपीएल मैचों का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वारियर्स के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-