Hardik Pandya On MS Dhoni: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या महेन्द्र सिंह धोनी के बार में बात कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या वायरल वीडियो में बता रहे हैं कि किस तरह महेन्द्र सिंह धोनी के टिप्स ने एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की. साथ ही उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार महेन्द्र सिंह धोनी से मिले तो क्या सवाल पूछा?
'इंटरनेशनल मैचों के जबाव को कैसे झेला जाए'
हार्दिक पांड्या ने कहा मैंने साल 2016 में पहली बार महेन्द्र सिंह धोनी से पूछा कि इंटरनेशनल मैचों के जबाव को कैसे झेला जाए? साथ ही मैंने कैप्टन कूल से पूछा कि एक गेंदबाज और बल्लेबाज के तौर पर आपके उपर दबाव रहता है, आप इन दबाव में कैसे बेहतर कर सकते हैं? जिसके जवाब में महेन्द्र सिंह धोनी ने मजेदार जवाब दिया. महेन्द्र सिंह धोनी ने सवाल के जवाब में कहा कि बस स्कोर बोर्ड को देखना है. साथ ही कैप्टन कूल ने कहा कि हमेशा अपनी टीम की जरूरतों के मुताबिक खेलना है, ना कि व्यक्तिगत रिकार्ड के लिए.
'हमेशा 'We' के लिए खेलना है, ना कि 'I' के लिए'
हार्दिक पांड्या कहते हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा हमेशा 'We' के लिए खेलना है, ना कि 'I' के लिए. अपने व्यक्तिगत रिकार्ड और गोल को पीछे छोड़ देना है. हार्दिक पांड्या ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी की सलाह ने एक खिलाड़ी के तौर पर बेहतर बनने में काफी मदद की. दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर महेन्द्र सिंह धोनी के बार में अपनी बात रख रहे थे. इसके अलावा हार्दिक पांड्या अलग-अलग टॉपिक पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.
हार्दिक पांड्या ने साल 2016 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
बहरहाल, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने साल 2016 में अपना डेब्यू किया था. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. हालांकि, उससे पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके थे. हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. जबकि टीम इंडिया के लिए पहली बार साल 2016 में खेले.
ये भी पढ़ें-