Ishan Kishan New Look: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान किशन न्यू लुक पर काम कर रहे हैं. साथ ही ईशान किशन का हेयर स्टाइल पूरी तरह से बदल गया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर ईशान किशन का न्यू लुक हुआ वायरल...


ईशान किशन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ईशान किशन का न्यू लुक लगातार ट्रेंडिंग में है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






वेस्टइंडीज दौरे से वापस लौटे ईशान किशन...


गौरतलब है कि पिछले दिनों ईशान किशन वेस्टइंडीज दौरे पर नजर आए थे. इस खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों के अलावा वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन ने लगातार तीन मैचों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया. लेकिन भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में फ्लॉप रहे. जिसके बाद ईशान किशन की जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जयसवाल को आजमाया. बहरहाल, ईशान किशन अपने न्यू लुक के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. बताते चलें कि भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आयरलैंड पहुंच चुकी है. भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं, इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे.


ये भी पढ़ें-


Wasim Akram: इमरान खान के सपोर्ट में उतरे वसीम अकरम, कहा- पीसीबी को वीडियो डिलीट कर माफी मांगनी चाहिए


World Cup 2023: जोफ्रा आर्चर को लगा बड़ा झटका, विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम से हुए बाहर!