(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: 'साल भर पहले तक करियर खत्म होने के बारे में पूछते थे, अब...', आलोचकों पर जमकर बरसे जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद का अहम विकेट शामिल है.
Jasprit Bumrah On His Career: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने आयरलैंड को हराकर शानदार अंदाज में अपने अभियान का आगाज किया. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया. भारत के लिए दोनों मैचों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद का अहम विकेट शामिल है.
'ये ही लोग कह रहे थे कि मैं शायद फिर दोबारा नहीं खेल पाऊंगा और...'
बहरहाल, अब जसप्रीत बुमराह ने अपने आलोचकों पर निशाना साधा है. जसप्रीत बुमराह ने कहा कि एक साल पहले तक लोग उनके करियर के खत्म होने की बातें कर रहे थे और अब उन्हें बेस्ट बुलाते हैं, उन्होंने 2022 में पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के लिए सर्जरी कराई थी जिसके कारण वह आस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे. उन्होंने आगे कहा कि ये ही लोग कह रहे थे कि मैं शायद फिर दोबारा नहीं खेल पाऊंगा और मेरा करियर खत्म हो गया है, अब वही मुझे बेस्ट करार दे रहे हैं.
'मैं इस बात पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा था कि...'
जसप्रीत बुमराह कहते हैं कि मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता, बल्कि मैं मैच के मौजूदा हाल पर ध्यान देता हूं और उसी के मुताबिक गेंदबाजी करता हूं. मैं जानता हूं कि यह ऐसा जवाब है जो हर कोई देता है, लेकिन यही सच है, पाकिस्तान के खिलाफ भी मैं इस बात पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा था कि इस तरह के विकेट पर किस तरह की गेंदबाजी अच्छी हो सकती है, मैं बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना कितना मुश्किल कर सकता हूं? मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प क्या हैं? इन सब सवालों का जवाब ढूंढते हुए में मौजूदा हालात में रहने की कोशिश करता हूं.
ये भी पढ़ें-