Krunal Pandya At Wimbledon Final: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या नजर आ रहे हैं. रविवार को क्रुणाल पांड्या अपनी वाइफ पंखुरी शर्मा के साथ विंबलडन फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रविवार को विंबलडन 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6(6), 6-1, 3-6, 6-4 से हरा दिया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें...


बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और वाइफ पंखुरी शर्मा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, रविवार को क्रुणाल पांड्या वाइफ पंखुरी शर्मा संग लंदन में थे. दरअसल, क्रुणाल पांड्या आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर आईपीएल के दौरान दिखे थे. आईपीएल 2023 सीजन में क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने केएल राहुल के चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की कमान भी संभाली थी.






कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर जीता खिताब


वहीं, विंबलडन फाइनल 2023 की बात करें तो स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6(6), 6-1, 3-6, 6-4 से शिकस्त दी. गौरतलब है कि यह कार्लोस अल्काराज का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले नोवाक जोकोविच ने 2018, 2019, 2021 और 2022 में खिताब जीता था, लेकिन इस बार चूक गए.


ये भी पढ़ें-


Pakistan Cricket Team: बाबर आजम, शाहीन अफरीदी या शोएब अख्तर? कौन हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर? जानिए


भारत-पाक मैच के लिए जबरदस्त क्रेज, 25000 का हुआ 3000 रुपये वाला टिकट, फ्लाइट के किराए में 300 फीसदी बढ़ोतरी