भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है आज का दिन, वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन और 'दोस्त' ने लिया था संन्यास
On This Day: आज के ही दिन 4 साल पहले क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.
MS Dhoni & Suresh Raina Retirement: आज का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए बेहद खास है. दरअसल, आज के ही दिन 4 साल पहले क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना क्रिकेट मैदान पर खासे कामयाब रहे. इसके अलावा ऑफ द फील्ड दोनों की दोस्ती के किस्से मशहूर हैं. महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं. बहरहाल, आज के ही दिन 4 साल पहले दोनों दोस्तों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.
महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम किया. इसके अलावा माही की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनी. साथ ही आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी का जलवा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. महेन्द्र सिंह धोनी ने 90 टेस्ट मैचों के अलावा 350 वनडे और 98 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. माही ने तीनों फॉर्मेट में क्रमशः 4876, 10777 और 98 रन बनाए.
I’ll tell you all about it when I see you again! 🫂💛#WhistlePodu #1929 #ChinnaThala #Thala @msdhoni @ImRaina pic.twitter.com/F5oB2b6K7K
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 15, 2024
𝟏𝟓𝐭𝐡 𝐀𝐮𝐠𝐮𝐬𝐭 | 𝟏𝟗:𝟐𝟗 𝐏𝐌 🥹#OnThisDay in 2020, the cricketing world witnessed another unexpected finish by the man himself! 🌟#MSDhoni #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/6fisfaxKiy
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) August 15, 2024
ऐसा रहा सुरेश रैना का करियर
वहीं, सुरेश रैना की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 18 टेस्ट मैचों के अलााव 226 वनडे और 78 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. सुरेश रैना ने टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए. जबकि वनडे फॉर्मेट में सुरेश रैना के नाम 5615 रन दर्ज हैं. साथ ही इस क्रिकेटर ने भारत के लिए टी20 मैचों में 1604 रन बनाए. इसके अलावा सुरेश रैना ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए क्रमशः 13, 36 और 13 विकेट झटके. इन आंकड़ों से साफ है कि सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अहम योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-