(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अमरोहा में किया मतदान, वोटरों को दिया खास संदेश
Mohammad Shami: सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मोहम्मद शमी ने अपने पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर पहुंचे. जिसके बाद वह अपने भाई हसीब और भाभी के साथ पोलिंग बूथ पर गए.
Mohammad Shami At Polling Booth: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अमरोहा के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. मोहम्मद शमी ने अपने पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर पहुंचे. जिसके बाद वह अपने भाई हसीब और भाभी के साथ पोलिंग बूथ पर गए. सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने अपना वोट डालने के बाद मतदाताओं के लिए खास मैसेज दिया. मोहम्मद शमी ने कहा कि सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, मतदान सभी का अधिकार है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मोहम्मद शमी का वीडियो
अमरोहा में वाट डालने के बाद मोहम्मद शमी ने वोटरों से मतदान करने की अपील की. दरअसल, मतदान करने पहुंचे मोहम्मद शमी के आसपास लोगों की भाड़ी-भीड़ जमा हो गई. इस दौरान फैंस सेल्फी लेते नजर आए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
#WATCH | Indian Cricketer Mohammad Shami arrives at a polling booth in Amroha to cast his vote for the second phase of #LokSabhaElections pic.twitter.com/1WkNpyh8Ys
— ANI (@ANI) April 26, 2024
'आपको अपनी सरकार चुनने का हक है, अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दें'
मोहम्मद शमी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि आपका वोट है, आपको अपनी सरकार चुनने का हक है, अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दें. इसके अलावा उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपनी बात रखी. मोहम्मद शमी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने मेरी तारीफ की है...मेरे लिए गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज मेडिकल यही सब मुद्दे होते हैं इसके अलावा कुछ नहीं होता. बताते चलें कि पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप 2024 में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. इस भारतीय गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में 24 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.
ये भी पढ़ें-
Watch: उम्र 103 साल, लेकिन धोनी के लिए है गजब की दीवानगी, माही से मिलना इस डाई हार्ड फैन का है सपना