Viral Photo: नवदीप सैनी ने रेड कलर की ऑडी के साथ शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर फैंस ने किए दिलचस्प कमेंट
Navdeep Saini: नवदीप सैनी ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल से रेड कलर की ऑडी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Navdeep Saini Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस वायरल फोटो में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी रेड कलर की ऑडी के साथ नजर आ रहे हैं. नवदीप सैनी ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल से फोटो शेयर किया है. बहरहाल, अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही नवदीप सैनी ने फोटो के साथ फेमस बॉक्सर मुहम्मद अली की लाइनें शेयर की हैं.
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे नवदीप सैनी
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नवदीप सैनी को जगह मिली है. बहरहाल, नवदीप सैनी के करियर पर नजर डालें तो वह भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन 2 टेस्ट मैचों में नवदीप सैनी ने 4 विकेट झटके हैं. जबकि इसके अलावा वह 8 वनडे मैचों के अलावा 11 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
"The will must be stronger than the skill." - Muhammad Ali 👊 pic.twitter.com/lvTshkjbMl
— Navdeep Saini (@navdeepsaini96) June 24, 2023You have potential to regular member in the Team. Rise up to that. India needs you!!!!
— Ragnar Lothbrok🇮🇳 (@SelfImp31584633) June 24, 2023Best of luck #NavdeepSaini for west Indies tour ❤️
— Himanshi Hemu (@HimanshiHemu1) June 25, 2023Good luck Bhai for West Indies tour🌟🫡
— SAHIL MOHANTY (@SAHILMO62840945) June 24, 2023
ऐसा रहा है नवदीप सैनी का करियर...
नवदीप सैनी ने 8 वनडे मैचों में 6.87 की इकॉनमी और 80.17 की एवरेज से 6 विकेट झटके हैं. जबकि नवदीप सैनी ने 11 टी20 मैचों में 13 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा नवदीप सैनी आईपीएल में 32 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल के 32 मुकाबलों में नवदीप सैनी ने 23 विकेट झटके हैं. फिलहाल, आईपीएल में नवदीप सैनी राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2023 सीजन में नवदीप सैनी को ज्यादा मुकाबले खेलने के मौके नहीं मिले. इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Shikhar Dhawan: शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर पर मंडरा रहा खतरा? एक बार फिर टीम इंडिया से हुए नजरअंदाज