IND vs WI: रवि अश्विन बोले- क्रिकेटर हो या फिर आम इंसान, उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन...
Ravi Ashwin: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम महज 150 रनों पर सिमट गई. वहीं, भारत के लिए रवि अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया.
Ravi Ashwin On IND vs WI: डोमिनिका टेस्ट के पहले भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम महज 150 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रवि अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रवि अश्विन ने कहा कि इस दुनिया में कोई क्रिकेटर हो या फिर आम इंसान... उतार-चढ़ाव सबको झेलना पड़ता है. एक क्रिकेटर के तौर पर आपके करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.
मैं ऐसा इंसान हूं जो अपनी गलतियों से सीखता हूं- रवि अश्निन
रवि अश्विन कहते हैं कि जब आपके बुरे दिन हो तो आपके पास 2 मौके होते हैं. पहला आप इसकी शिकायत करेंगे, या फिर आप अपनी गलतियों से सीखेंगे. मैं ऐसा इंसान हूं जो अपनी गलतियों से सीखता हूं. दरअसल, डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन रवि अश्विन ने वेस्टइंडीज टीम के 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. रवि अश्विन के अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 कामयाबी मिली. इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को महज 150 रनों पर सिमट दिया.
अब तक डोमिनिका टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराश किया. कैरेबियन टीम के लिए एलिक एथंजा ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. जबकि वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके. वहीं, वेस्टइंडीज के 150 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान पर 80 रन बना चुकी है. फिलहाल, भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है. इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल क्रीज पर है. रोहित शर्मा 65 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि यशस्वी जयसवाल 73 गेंदों पर 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ये भी पढ़ें-
रोहित शर्मा ने की लाजवाब कप्तानी, इन फैसलों के चलते 150 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज की पारी