Ravindra Jadeja Viral Photo: भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 3 दिनों में हरा दिया. भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. वहीं, इस दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा बाकी खिलाड़ी डोमिनिका के बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नजारों को एंजॉय कर रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में रवीन्द्र जडेजा डोमिनिका के बिच पर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें...
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस फोटो में रवीन्द्र जडेजा व्हाइट ड्रेस में काफी कूल नजर आ रहे हैं. भारतीय ऑलराउंडर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर फैंस को अपने चहते खिलाड़ी का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने होगी दोनों टीमें...
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला गया. इस मैच में मेहमान टीम ने महज 3 दिनों में ही कैरेबियन टीम को धूल चटा दी. बहरहाल, अब फैंस की नजर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच पर है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. भारतीय टीम पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, वेस्टइंडीज टीम मैच जीत कर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेजबान वेस्टइंडीज सीरीज में वापसी कर पाती है या नहीं?
ये भी पढ़ें-